जज और DSP ने किया नाबालिग बच्चे से गैंगरेप, बहला-फुसलाकर लूटी इज्जत, गिरफ्तार

जज और DSP ने किया नाबालिग बच्चे से गैंगरेप, बहला-फुसलाकर लूटी इज्जत, गिरफ्तार

DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 14 साल की नाबालिग बच्चे से यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने एक जज को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई है. 


मामला राजस्थान के भरतपुर का है. बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात एक जज पर 14 साल के बच्चे के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगने के बाद आरोपी जज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारी और सिटी सीओ सतीश वर्मा जज को जयपुर से भरतपुर लेकर जा रहे हैं.


नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म के मामले में जज जितेंद्र गोलिया को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर पीड़ित बच्चे की हालत खराब हो गई है. सीडब्ल्यूसी के आदेश के बाद इलाज के लिए घर पर ही डॉक्टर को नियुक्त किया गया है. इस बीच जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने घर पहुंचकर पीड़ित बच्चे और उसके परिजनों को आरोपी जज जितेंद्र गोलिया पर कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया.


कहा जा रहा है कि आरोपी जज ने DSP परमेश्वर लाल यादव के साथ मिलकर टेनिस खेलने के बहाने 14 साल के बच्चे के साथ गलत काम किए. पीड़ित बच्चे के मुताबिक, जब वो स्टेडियम में टेनिस खेलने जाता था, तब आरोपी जज उसे अपनी बातों में फंसाता और फिर अपने घर ले जाता. बच्चे ने ये भी बताया कि उसके साथ जज ने 'गलत काम' किया था. कई दिनों तक ऐसा चलता रहा और बच्चे पर किसी को कुछ ना बताने का दवाब था.


बच्चे का कहना है कि जब उसके शरीर में दर्द होने लगा, तब उसने मां को पूरा घटनाक्रम समझाया. लेकिन उस शिकायत के बाद से ही जज की ओर से बच्चे और उसके परिवार को धमकी दी जाने लगी. 


इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी जज पीड़ित के घर जाकर माफी मांग रहा है. कह रहा है कि इस घटना को भुला दिया जाए और उसे भी माफ कर दिया जाए. लेकिन उस वीडियो सामने आने के बाद ही जज को नौकरी से निलंबित कर दिया गया है और मुकदमा भी दर्ज हो गया है. 


पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़ित परिवार के सदस्यों ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपाधीक्षक परमेश्वर लाल यादव, न्यायाधीश के स्टेनो अंशुल सोनी और राहुल कटारा पर उसके नाबालिग बच्चे को मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर लाल यादव को सस्पेंड कर दिया गया है.