1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Oct 2019 08:33:58 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: शराब के नशे में युवक नदी के अंदर जाकर डांस कर रहा था. लोगों ने उसे मना किया. लेकिन वह मनाने को तैयार नहीं था. कुछ देर के बाद तेज नदी की धारा में बह गया. घटना रामगढ़ जिले के रजरप्पा मंदिर के पास की है.
मंदिर में गया था पूजा करने
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहार का रहने वाला युवक रजरप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए गया हुआ था. लेकिन वहा जाकर जमकर शराब पी ली. शराब के नशे में वह भैरवी नदी में चला गया और बीच में पत्थर पर डांस करने लगा. लेकिन पैर फिसलने से वह गिर गया और नदी के तेज धारा में बह कर दामोदर नदी में चला गया. पुलिस पहुंचकर खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
नदी में था उफान
बता दें कि रजरप्पा मंदिर के बगल से भैरवी नदी गुजरती है. पहाड़ी नदी होने के कारण भैरवी की तेज धारा होती है और नीचे में दामोदर नदी है इस नदी की भी तेज धारा है. इसी जगह पर दोनों नदी का संगम है.