बच्चन परिवार और कपूर खानदान में छाई शोक की लहर, राज कपूर की बेटी और अमिताभ की समधन की मौत

बच्चन परिवार और कपूर खानदान में छाई शोक की लहर, राज कपूर की बेटी और अमिताभ की समधन की मौत

MUMBAI : अमिताभ बच्चन की समधन और राज कपूर की बेटी  ऋतु नंदा का निधन हो गया है. इसकी जानकारी ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बुआ के गुजरने की खबर दी है. 

रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बुआ की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि  'मैं अपनी जिंदगी में इनसे ज्यादा विनम्र और सभ्य व्यक्ति से आजतक नहीं मिली थी. बुआ आप हमेशा याद आएंगी. RIP'. 

ऋतु नंदा एक लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं और 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. ऋषि कपूर की बहन ऋतु नंदा रंजन नंदा की पत्नी थीं और श्वेता बच्चन की शादी उनके बेटे निखिल नंदा से हुई थी. अगस्त 2018 में ही ऋतु नंदा के पति राजन नंदा का निधन हुआ था.