1st Bihar Published by: Updated Tue, 09 Aug 2022 12:28:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच राजभवन केंद्र में आ गया है. राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. सिटी एसपी बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों के साथ राजभवन पहुंचे गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मंगा है. राज्यपाल ने सीएम नीतीश को 2 बजे मिलने का समय दिया है. मार्च करते हुए राजभवन पहुचेंगे, जिसे देखते हुए राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए 1 बजे का समय मंगा था. जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें मिलने के लिए 2 बजे का समय दिए है. सीएम नीतीश पैदल मार्च करते हुए राजभवन जाएंगे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार दोपहर राजभवन पहुंचेंगे और पिछली बार की तरह इस बार भी बिना इस्तीफा दिए पूरी सरकार को बर्खास्त कर देंगे. इसके बाद महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी.
वहीं, नीतीश कुमार की राज्यपाल से मुलाकात से पहले बीजेपी की 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी कोटे के सभी मंत्री राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौपेंगे. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी के सभी 16 मंत्री गवर्नर को अपना इस्तीफा सौपेंगे. थोड़ी देर बाद बीजेपी के सारे मंत्री राजभवन के लिए रवाना होंगे.