रेलवे क्वार्टर से डेड बॉडी मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने साथी को हिरासत में लिया

रेलवे क्वार्टर से डेड बॉडी मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने साथी को हिरासत में लिया

SITAMARHI:- रेलवे टेलीकॉम डिपार्टमेंट के कर्मचारी का शव रेलवे क्वार्टर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी हैं। मृतक कर्मी की पहचान नरकटियागंज निवासी संदीप कुमार के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट में सालभर से वे काम कर रहे थे। रेलवे के T10a क्वार्टर से आज उनका शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि क्वार्टर में आग लगी हुई है जहां से जली हुई एक स्कूटी भी बरामद किया गया है। पूछताछ पर पता चला कि मृतक के साथ उसका एक साथी प्रभात कुमार भी रहता था जिसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही हैं। हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।