PATNA : लॉक डाउन के बाद देश में रेलवे सेवा शुरू होने के बाद कुली सेवा को हरी झंड़ी मिल गई है. इस बारे में दानापुर डीआरएम ने बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव को इसकी जानकारी दी है. डीआरएम ने बताया कि स्टेशनों पर कुली सेवा चालू करने का आदेश जारी हो गया है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान फिर से पटरी पर रेलवे लौट चुकी है. ऐसे में कुलियों के समस्याओं को लेकर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के सामने मांग रखी थी कि कुली सेवा को हरी झंडी दी जाए.
रामकृपाल यादव ने कहा था कि अनलॉक की शुरुआत के साथ केंद्र सरकार ने देश में हर तबके के लोगों के लिए राहत की शुरुआत की है. गरीबों मजदूरों और बुजुर्गों तक के लिए सरकार ने रियासतों का ऐलान किया है. ऐसे में रेल सेवा की शुरुआत के साथ कुली सेवा को भी शुरू करने की आवश्यकता है. कुली अपनी सेवा बंद होने के कारण भुखमरी के कगार पर आ गए हैं और अब रेलवे को इस तरफ भी पहल करनी चाहिए. जिसके बाद रेलवे की तरफ से कुली सेवा शुरू करने की बात कही गई है.