रेलवे ने अपनाया नया ट्रिक, अब रास्ते में लेट नहीं होगी ट्रेनें, जानिए क्या है स्पेशल

रेलवे ने अपनाया नया ट्रिक, अब रास्ते में लेट नहीं होगी ट्रेनें, जानिए क्या है स्पेशल

PATNA : पिछले कई महीनों से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की लगातार शिकायत मिल रही थी उनकी ट्रेन लेट हो जाती है, जिससे उनका जरूरी काम नहीं हो पाता है। इसके बाद रेलवे ने इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने जो निर्णय लिया है उसके मुताबिक रास्ते में कोई भी ट्रेन लेट नहीं होगी। इसको लेकर रेलवे ने एक नया ट्रिक अपनाया है।


दरअसल, रेलवे ने रास्ते में लेट हो जाने वाली ट्रेनों को समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए लूज टाइमिंग का नुस्खा अपनाया है। रास्ते में बार-बार लेट होने वाली ट्रेनों के अंतिम दो स्टेशनों के बीच समय अंतराल अधिक रखकर गंतव्य पर उनकी टाइमिंग ठीक की जा रही है। ऐसा पंचुअलिटी रैंकिंग सुधारने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, इसकी कीमत यात्रियों को चुकानी पड़ रही है। लूज टाइमिंग के कारण ट्रेनों को हजार किमी के सफर में दो घंटे तक का अधिक समय लग रहा है। 


बताया जा रहा है कि, रेलवे द्वारा ट्रेनों में लूज टामिंग लिए जाने से विलंब से चलने वाली ट्रेनें भले ज्यादा समय ले रही हैं, लेकिन अंतिम स्टेशन पर समय से पूर्व पहुंच जा रही हैं। इसके आलावा ट्रेनों के अपने डेस्टिनेशन पर लेट पहुंचने के भी कई मामले सामने आते रहे हैं. ऐसे में लोगों को कई बार काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  कुछ मामलों में ऐसा ट्रेनों में तकनीकी खराबी होना हो सकता है या फिर ट्रैक पर कोई गड़बड़ हो। 


लेकिन कई बार बिना किसी इमरजेंसी के चेन पुलिंग भी किया जाता है, जिससे ट्रेनों को अपने डेस्टिनेशन पहुंचने में देरी होती है. इन मामलों पर लगाम लगाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे  ने बिना किसी कारण चेन पुलिंग कर रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ अभियान शुरू की है। जिसे 'ऑपरेशन समय पालन' का नाम दिया गया है। जिसके तहत अकारण चेन पुलिंग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिससे ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो। 


आपको बताते चलें कि, अगर चलती ट्रेन में आग लग जाए तो ऐसी स्थिति में ट्रेन को रोकने के लिए चेन पुलिंग की जा सकती है। इसके साथ ही यदि यात्रा के दौरान आपके साथ कोई बुजुर्ग या विकलांग व्यक्ति है और उसे ट्रेन में चढ़ने में दिक्कत हो रही है और गाड़ी चल जाए तो ऐसी स्थिति में भी अलार्म चेन खींचा जा सकता है।अगर आपके साथ कोई छोटा बच्चा है और वह स्टेशन पर छूट जाता है और ट्रेन चल देती है तो ऐसी स्थिति में भी चेन पुलिंग की जा सकती है। अगर यात्रा के दौरान किसी यात्री की तबीयत अचानक खराब हो जाती है तो ऐसी परिस्थितियों में भी अलार्म चेन खींचा जा सकता है। ट्रेन में यात्रा के बीच यदि चोरी या डकैती होती है तो इस स्थिति में भी चेन पुलिंग की जा सकती है।