रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : 1 जुलाई से पुराने नंबर के साथ चलेंगी पैसेंजर ट्रेने

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : 1 जुलाई से पुराने नंबर के साथ चलेंगी पैसेंजर ट्रेने

PATNA : रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए काफी अच्छी खबर है। अब जिन पैसेंजर ट्रेन की गाड़ी संख्या बदल दी गई थी, उसे फिर से उनके पुराने नंबरों से चलाने का निर्णय ले लिया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार कोविडकाल में जिन सवारी गाड़ियों का नम्बर बदलकर स्पेशल ट्रेन के रूप में नए नम्बर देकर संचालित किया जा रहा था, उन सभी सवारी और मेमू ट्रेनों का नंबर एक बार फिर बदलते हुए उनके लिए पुराने नंबर ही जारी कर दिये गए हैं।


पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आगामी एक जुलाई के बाद सभी पैसेंजर ट्रेनों का नंबर बदल जाएगा। 


जानकारी हो कि कोविड काल में सभी पैसेंजर और मेमू ट्रेनों के पुराने नंबरों को बदलकर उनके स्थान पर 0 से शुरू होने वाले अलग नम्बर देते हुए उसे स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया था।



बताते चलें कि अब एक जुलाई के बाद सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन उनके पुराने नंबरों के साथ किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर पटना से डीडीयू को जाने वाली 63224/63225 पैसेंजर ट्रेन का नंबर बदलकर 03203/03204 से संचालित किया जा रहा था। अब एक जुलाई के बाद अपने पुराने नंबर 63224/63225 से ही संचालित की जाएगी। इसी प्रकार पूर्व-मध्य रेलवे के तहत सभी रुटों पर चलने वाली सवारी गाड़ियों और मेमू ट्रेनों को अब उनके पुराने नंबरों से ही जाना जाएगा।