गिरिराज सिंह बोले...राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन देता है पैसा, इसलिए राहुल गांधी चीन के साथ रहते हैं खड़ा

गिरिराज सिंह बोले...राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन देता है पैसा, इसलिए राहुल गांधी चीन के साथ रहते हैं खड़ा

PATNA: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी डोकलाम और लद्दाख मुद्दे पर चीन के साथ क्यों रहते हैं इसका राज खुल गया है. चीन के साथ खड़े रहने के बदले राहुल गांधी को बहुत कुछ मिलता है. 

चीन देता था पैसा

गिरिराज ने कहा कि ‘’अब जब यह पता चला कि चीन राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दे रहा है, तो यह स्पष्ट हो गया कि डोकलाम के दौरान राहुल गांधी चीन के साथ क्यों खड़े थे और लद्दाख मुद्दे पर पूरी कांग्रेस चीन के साथ क्यों खड़ी है.’’ गिरिराज सिंह सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कई ऐसे बयान पहले भी दे चुके हैं जिससे वह चर्चा में रह चुके हैं. 



गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था 2005-06 में राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से 3 लाख डॉलर (तब 90 लाख रुपए) मिले थे. इसके बदले फाउंडेशन ने चीन के साथ फ्री ट्रेड को बढ़ावा देने वाली स्टडी करवाईं. फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं. जबकि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पी. चिदंबरम ट्रस्टी हैं. इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है.