राहुल गांधी पर गुस्से से लाल हुए संजय जायसवाल, कहा- उन्होंने देश को शर्मिंदा किया, विदेशी मां से पैदा संतान कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता

राहुल गांधी पर गुस्से से लाल हुए संजय जायसवाल, कहा- उन्होंने देश को शर्मिंदा किया, विदेशी मां से पैदा संतान कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता

DELHI: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर बवाल नॉन स्टॉप जारी है. लोकसभा में इस पर आज जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की. जिसके बाद लोकसभा में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल भी राहुल गांधी पर गुस्से में लाल हो गए. 


पश्चिमी चंपारण से बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने सदन में चाणक्य का हवाला देते हुए राहुल गांधी को जमकर खरी-खोटी सुनाई. संजय जायसवाल ने कहा कि '2000 साल पहले चाणक्य ने कहा था, विदेशी माता से उत्पन्न संतान कभी भी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता है, इसका उदाहरण हम देख रहे हैं. जिस तरह से राहुल गांधी ने इस देश को शर्मिंदा किया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला हैं और उनका पुत्र इस तरह की बात करते हैं.'


संजय जायसवाल ने ट्वीट करके भी राहुल गांधी पर अपनी भड़ास निकाली. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, 'एक विदेशी माता से उत्पन्न सन्तान कभी भी देशहित और राष्ट्रप्रेम की अनुगामी नहीं हो सकती है। चाणक्य के इस कथन का अर्थ आज की राजनीति देख कर साफ़ पता चल जाता है। #RapeInIndia जैसा घिनौना वक्तव्य दे कर उन्होंने देश के प्रति अपनी ओछी मानसिकता एक बार फिर से दिखा दी है। एक विदेशी माता से उत्पन्न सन्तान कभी भी देशहित और राष्ट्रप्रेम की अनुगामी नहीं हो सकती है। चाणक्य के इस कथन का अर्थ आज @RahulGandhi की राजनीति देख कर साफ़ पता चल जाता है। #RapeInIndia जैसा घिनौना वक्तव्य दे कर उन्होंने देश के प्रति अपनी ओछी मानसिकता एक बार फिर से दिखा दी है।ट