देश में नोटबंदी के तीन साल पूरे, राहुल ने डिमोनेटाइजेशन को आतंकी हमला बताया

देश में नोटबंदी के तीन साल पूरे, राहुल ने डिमोनेटाइजेशन को आतंकी हमला बताया

DELHI : देश में नोटबंदी के 3 साल पूरे हो गए हैं। 3 साल पहले आज ही के दिन रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट को वापस लेने का ऐलान किया था जिसके बाद करेंसी क्राइसिस का लोगों को सामना करना पड़ा था। 

नोटबंदी के 3 साल पूरे होने के बाद विपक्ष देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है। विपक्ष ने आरोप लगाया 

देखिए विडियो:

है कि नोटबंदी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था बदहाली की शिकार हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर मोदी सरकार के ऊपर हमला बोला है। राहुल गांधी ने डिमॉनेटाइजेशन को आतंकी हमला बताते हुए कहा है कि सरकार के इस फैसले ने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। कई लोगों की जान चली गई और छोटे कारोबारियों का व्यापार खत्म हो गया। देश में लाखों भारतीय बेरोजगार हैं।

नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर राहुल गांधी ने उन लोगों के लिए न्याय की गुहार लगाई है जिन्हें नोटबंदी लागू होने के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ा।