राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से की बात, महागठबंधन का नेता चुने जाने पर दी बधाई

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से की बात, महागठबंधन का नेता चुने जाने पर दी बधाई

PATNA : बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की। राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुने जाने पर बधाई दी और बिहार में नई सरकार के गठन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि नीतीश कुमार ने 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी है। बिहार में कांग्रेस के सभी 19 विधायकों ने नीतीश कुमार को अपना समर्थन दिया है।  


राजभवन पहुंचकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने सरकार बनाना का दावा किया है। महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने 164 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है। नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव, ललन सिंह, जीतनराम मांझी समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता राजभवन पहुंचे थे।


जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, हम के 4, लेफ्ट के 16 और एक निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राहुल गांधी ने फोन कर नीतीश कुमार को बधाई दी।