1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Jun 2024 03:25:49 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : लोकसभा चुनाव के बाद देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार का गठन हो चुका है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठा दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के एक मामले का जिक्र करते हुए ईवीएम को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है, 'भारत में ईवीएम एक "ब्लैक बॉक्स" है और किसी को भी उसकी जांच करने की अनुमति नहीं है। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं। जब संस्थानों में जवाबदेही की कमी हो जाती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बनकर रह जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है’।
राहुल गांधी द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने के बाद कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं और कहा कि, ‘आखिर एनडीए के कैंडिडेट के रिश्तेदार का मोबाइल ईवीएम से क्यों जुड़ा था? जहां वोटों की गिनती हो रही थी, वहां मोबाइल फोन कैसे पहुंच गया? सवाल कई हैं जो संशय पैदा करते हैं। चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण देना चाहिए’।
बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के वनराई पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी मंगेश पंडिलकर, महज 48 वोट से जीतने वाले शिवसेना उम्मीदवार रविंद्र वायकर का रिश्तेदार है। जो ईवीएम से जुड़ा एक फोन इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल 4 जून को ईवीएम को अनलॉक करने वाले ओटीपी को जेनरेट करने के लिए किया गया था। इसी मामले को आधार बनाते हुए कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं।