राहुल गांधी की याचिका पर आज पटना हाई कोर्ट में सुनवाई, 25 अप्रैल को होना है सशरीर उपस्थित

राहुल गांधी की याचिका पर आज पटना हाई कोर्ट में सुनवाई, 25 अप्रैल को होना है सशरीर उपस्थित

PATNA : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस याचिका पर आज सोमवार को पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है जिसमें पटना के एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है।


दरअसल पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस के निलंबित सांसद राहुल गांधी को 25 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा है। इसके बाद राहुल गांधी के वकील के तरफ हाई कोर्ट एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें राहुल गांधी के मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही गई थी। ऐसे में अब आज इसी याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।


मालूम हो कि राहुल गांधी को 12 अप्रैल को पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया था लेकिन उस दिन राहुल गांधी पटना नहीं आए थे। इस दौरान राहुल गांधी के वकील ने कहा था कि राहुल गांधी अत्यधिक व्यस्त होने के कारण पटना नहीं आ पाए। इसलिए उन्हें नई तारीख दी जाए। जिसके बाद 25 अप्रैल की तारीख दी गई थी।


इधर, एमपी एमएलए कोर्ट से 25 अप्रैल का समय मिलने के बाद राहुल गांधी की तरफ से पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर कर एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की गई जिसमें उन्हें 25 अप्रैल को उपस्थित होने को कहा गया था इसी मामले को लेकर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।


आपको बताते चलें कि, 2019 में कर्नाटक में राहुल गांधी ने एक सभा के दौरान मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था ।जिसके बाद इस टिप्पणी को आधार बनाते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने पीछे समाज के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें अपमानित किया है। इस मामले में राहुल गांधी को पटना हाई कोर्ट में पेश होकर जमानत भी लेनी पड़ी थी।