1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Jul 2022 01:53:06 PM IST
- फ़ोटो
DESK: 18 जुलाई से खाने-पीने की कई चीजों पर GST लागू होगा। जीएसटी के दायरे से बाहर रहे खाद्य सामानों की खरीद पर अब 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब और महंगाई का सामना करना पड़ेगा। जीएसटी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजें महंगी हो गईं है। गैस सिलेंडर भी महंगा हो गया है लेकिन सरकार कहती है 'सब चंगा सी'। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर 'वसूली सरकार' होने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महंगाई के मुद्दे पर जनता के समक्ष जवाब देना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ''अबकी बार, वसूली सरकार? अब से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर जनता से 5 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाएगा.''
राहुल गांधी ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी विपक्ष में थे, तब उन्होंने महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया था, लेकिन आज उन्होंने जनता को समस्याओं के गहरे दलदल में धकेल दिया है, जिसमें लोग रोज धंसते जा रहे हैं. उनकी इस बेबसी पर प्रधानमंत्री मौन हैं, खुश हैं और झूठ पर झूठ बोल रहे हैं।