रघुवर राज में फिरौती के लिए किडनैपिंग की बढ़ी घटनाएं, बीजेपी सरकार रहते सबसे ज्यादा हुई लूट की वारदात

रघुवर राज में फिरौती के लिए किडनैपिंग की बढ़ी घटनाएं, बीजेपी सरकार रहते सबसे ज्यादा हुई लूट की वारदात

RANCHI : विधानसभा चुनाव के दरवाजे पर खड़ी रघुवर सरकार ने भले ही झारखंड में राम राज्य स्थापित करने का दावा किया हो लेकिन नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ताजा आंकड़ों ने हकीकत सामने ला दी है। एनसीआरबी के आंकड़े यह बता रहे हैं कि झारखंड में अपराध किस कदर बढ़ा है। किडनैपिंग, लूट और चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। 


नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बता रहे हैं कि फिरौती के लिए किडनैपिंग की घटनाओं में झारखंड देश के अंदर दूसरे नंबर पर है। झारखंड में 2 साल पहले की तुलना में हत्या जैसे अपराधिक मामलों में 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 


आंकड़े बताते हैं कि 2016 के मुकाबले झारखंड में फिरौती के लिए किडनैपिंग की घटनाओं में दोगुनी वृद्धि हुई लूट और चोरी जैसी वारदातों में भी बड़ा इजाफा हुआ है। एनसीआरबी ने यहां करें ऐसे वक्त पर जारी किए हैं जब झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं।  जाहिर है विधानसभा चुनाव के दौरान अपराध के आंकड़े बीजेपी के लिए सिरदर्द साबित होंगे।