सीएम रघुवर दास ने कहा- एक साल में प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा झारखंड

सीएम रघुवर दास ने कहा- एक साल में प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा झारखंड

RANCHI: सीएम रघुवर दास ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कहा कि झारखंड एक साल के अंदर प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा. हर काम हो सकता है, उसके लिए बशर्ते सही नियत और प्रयास की जरूरत की है. दास ने प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरूआत मोरहाबादी स्थिति बापू वाटिका से की. 

साफ करने की दिलाई शपथ

अभियान की शुरूआत के बाद सीएम हातमा बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में मुहल्ले के लोग और अधिकारियों को प्लास्टिक मुक्त झारखंड बनाने का संकल्प दिलाया. सीएम ने भिक्षाटन करके हातमा बस्ती में लोगों से प्लास्टिक मांगी. 

लोगों ने की थी आलोचना

रघुवर दास ने कहा कि 2014 में जब पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत का सपना देखा था तो विपक्ष ने आलोचना की थी, लेकिन चार सालों में देश स्वच्छ हुआ है. यह झारखंड में भी दिखता है. उसी तरह से प्लास्टिक के लिए जन आंदोलन छेड़ने की जरूरत है. इस दौरान कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.