RANCHI: सीएम रघुवर दास ने आज साफ कर दिया है कि झारखंड में बीजेपी किसी भी कीमत पर 65 प्लस सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी. रघुवर ने प्रेसवार्ता कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधने के लिए बुलाई थी. लेकिन इसमें ही गठबंधन को लेकर साफ कर दिया.
अपने दम पर भरोसा
रघुवर ने कहा कि जब दिल्ली में कोर कमिटी की बैठक हुई थी तो उसमें फैसला लिया गया था कि अबकी बार 65 पार. इस लक्ष्य को बीजेपी झारखंड में प्राप्त करेगी. इसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता जी जान लगाने को लेकर तैयार है. हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. रघुवर दास ने झारखंड में कई जनसभाएं की थी उसमें खुद 65 पार का नारा दिया था.
सीधे गठबंधन पर बोलने से बचे रघुवर
रघुवर दास ने आजसू के साथ सीटों के बंटवारे पर सीधे कुछ नहीं बोला. सिर्फ इतना कहा कि गठबंधन की बात राष्ट्रीय स्तर पर ही कुछ बोला जा सकता है. बता दें कि आजसू प्रमुख सुदेश महतो गठबंधन में 19 सीटों की मांग कर रहे हैं. लेकिन इतनी सीटें भाजपा देने को तैयार नहीं है. इसको लेकर सुदेश दो बार दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात भी कर चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई इसका रिजल्ट नहीं निकल पाया है. बिना गठबंधन के ही आजसू ने भी अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं.