1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Fri, 08 Nov 2019 04:00:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : महागठबंधन छोड़ने का दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हवा आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने निकाल दी है। रघुवंश बाबू ने दावा किया है कि जीतन राम मांझी के पास महागठबंधन छोड़कर कोई और दूसरा ठिकाना नहीं है।
रघुवंश बाबू ने कहा है कि जीतन राम मांझी अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए बढ़-चढ़कर बयानबाजी कर रहे हैं। मांझी का मकसद बयानबाजी के जरिए महागठबंधन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा सीटें हासिल करने का है।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि महागठबंधन का नेतृत्व आरजेडी करता रहेगा और जल्द ही आरजेडी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ संघर्ष का पूरा कार्यक्रम चलेगा। आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा है कि जीतन राम मांझी कहीं नहीं जाने वाले और संघर्ष का कार्यक्रम शुरू होने के साथ ही वह महागठबंधन के साथ खड़े होंगे।