फिर एक बार झारखण्ड रच रहा है इतिहास, पहली बार महिलाएं बन रही हैं मिट्टी की डॉक्टर

1st Bihar Published by: 15 Updated Wed, 21 Aug 2019 12:43:10 PM IST

फिर एक बार झारखण्ड रच रहा है इतिहास, पहली बार महिलाएं बन रही हैं मिट्टी की डॉक्टर

- फ़ोटो

DESK: झारखंड एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है. झारखंड की महिलाएं अब मिट्टी की डॉक्टर बनेगी.झारखंड में ये पहली बार होने जा रहा है जहां हर गांव और हर किसान के लिए अब राज्य में मिट्टी के डॉक्टर होंगे. आपको बता दे की राज्य की हर पंचायत में मिट्टी की एक प्रयोगशाला होग. और इन प्रयोगशाला में मिट्टी की जांच करने के लिए डॉक्टर होंगे, जो ग्रामीण किसानों को बतायेंगे कि उनके खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य कैसा है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्विटर कर दी है. मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट किये गये वीडियो में बताया गया है कि मिट्टी के डॉक्टर हर किसानों को यह भी बतायेंगे कि जिस खेत में वे खेती कर रहे हैं, उस खेत की मिट्टी कैसी है, और किस प्रकार के फ़सल ऐसी मिट्टी पर उपजाए जा सकते है. साथ ही मिट्टी में कोई दोष होने पर उसे दूर करने के उपाय भी बतायेंगे. खेलगांव के टाना भगत स्टेडियम में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां मुख्यमंत्री रघुवर दास के इन महिलाओं को सम्मानित करेंगे. साथ ही बता दे अब हर खेत का भी अपना हेल्थ कार्ड होगा. 17 लाख किसानों को अपने खेत के लिए हेल्थ कार्ड मिल गया है. वही 350 महिलाओं को मिट्टी के डॉक्टरों के रूप में पहचानपत्र भी दिये जायेंगे.