1st Bihar Published by: 17 Updated Wed, 11 Sep 2019 08:21:03 PM IST
- फ़ोटो
झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को झारखण्ड दौरे पर रहेंगे. उनके आगमन को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास काफी उत्साहित नजर आ रहे है आपको बता दें कि झारखण्ड का अपना विधानसभा भवन बनकर तैयार है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास हर रोज अपने ट्विटर हैंडल से इसे लेकर ट्वीट करते भी नजर आ रहे. जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रधानमंत्री के आगमन और विधानसभा भवन के उद्घाटन को लेकर कितने उत्साहित है. https://twitter.com/dasraghubar/status/1171635028993957888 खास बात तो ये है कि प्रधानमंत्री झारखण्ड को उसी दिन एक और सौगात देने वाले है. 12 सितंबर को प्रधानमंत्री साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे. बता दें कि गंगा नदी के सामदा घाट पर बंदरगाह का निर्माण किया गया है.