1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Aug 2024 01:57:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नौबतपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नौबतपुर थाना क्षेत्र के बलिया बान के पास अहले सुबह दो गाड़ियों की टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर काफी तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था। उसका नियंत्रण खो गया और गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ट्रक तेजी से सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया।
वहीं, इस हादसे में ट्रक ड्राइवर भोरिक यादव उर्फ अतेंदर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जहानाबाद जिला के मकदुमपुर थाना क्षेत्र का निवासी था। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।