राबड़ी देवी पर बनी 'महारानी' वेब सीरीज के बाद अब 'लालटेन' की बारी, लालू पर भोजपुरी फिल्म 'लालटेन' बनकर तैयार

राबड़ी देवी पर बनी 'महारानी' वेब सीरीज के बाद अब 'लालटेन' की बारी, लालू पर भोजपुरी फिल्म 'लालटेन' बनकर तैयार

DESK: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर कुछ महीने पहले 'महारानी' नाम से वेब सीरीज बनी थी जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। अब पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भोजपुरी फिल्म 'लालटेन' बनकर तैयार है। 


जैसा की आपकों मालूम होगा कि लालू यादव की पार्टी आरजेडी का चुनाव चिन्ह लालटेन है। भोजपुरी में लालटेन नाम से बनी फिल्म का अब तो ट्रेलर भी बनकर तैयार हो गया है। इस फिल्म में लालू प्रसाद यादव का किरदार यश कुमार ने निभाया है जबकि राबड़ी देवी की भूमिका में स्मृति सिन्हा दिखेंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर धीरू यादव और प्रोड्यूसर सुमन वर्मा हैं। 


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फैंस बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी हैं। उम्मीद है कि जब उन्हें इस फिल्म की जानकारी होगी तो इस फिल्म को देखने के लिए उनकी भी उत्सुकता बढ़ेगी। यही नहीं लालू के राजनीतिक विरोधी को भी इस फिल्म का इंतजार रहेगा। बता दें कि लालू-राबड़ी रीयल लाइफ में भी ठेठ भोजपुरी बोलते हैं और लालटेन फिल्म भी भोजपुरी में बनाई गयी है। भोजपुरी भाषियों को भी यह फिल्म अपनी ओर आकर्षित करेगी। 


बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी पर कुछ महीने पहले महारानी नाम से एक वेब सीरीज बनी थी। जो रिलीज होते ही विवाद में आया था। अब लालटेन पर सबकी नजरें टिकी हुई है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे लालू प्रसाद मास लीडर बने। उनके छात्र राजनीति को भी इस फिल्म में दर्शाया गया है। लालू यादव का किरदार यश कुमार ने निभाया है उन्होंने कहा कि मैंने लालू प्रसाद के किरदार में डूबने की पूरी कोशिश की है। इसमें बहुत मुश्किल नहीं हुई। मैं दिन-रात सिनेमा ही जीता हूं शायद इसलिए भी मैं यह किरदार बखूबी निभा पाया हूं। बाकी दर्शक तय करेंगे।