1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Feb 2020 05:46:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : शिवरात्री के दिन पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी भी शिव की शरण में पहुंच गयीं. पटना के लालू-राबड़ी आवास में आज रूद्राभिषेक हुआ. राबड़ी देवी ने रूद्र यानि शिव का अभिषेक किया.
हालांकि राबड़ी आवास पर हुआ रूद्राभिषेक पूरी तरह से पारिवारिक आयोजन था. इसमें किसी बाहरी व्यक्ति को बुलाया नहीं गया था. राबड़ी देवी के साथ साथ परिवार के दूसरे लोगों ने भी भगवान शिव का अभिषेक किया. तकरीबन दो घंटे तक पूजा चलता रहा. पूजा की तस्वीरें हमारे पास पहुंची हैं.

वैसे लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर अलग से रूद्राभिषेक किया है. तेजप्रताप के रूद्राभिषेक का वीडियो हम अपने दर्शकों को दिखा चुके हैं. तेजप्रताप के रूद्राभिषेक में उनका पूरा ग्रुप मौजूद था लेकिन परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं था.
सियासी गलियारे में ये भी चर्चा हो रही है कि राबड़ी देवी ने भगवान शिव से क्या मांगा. लालू प्रसाद यादव की जेल से रिहाई या बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की ख्वाहिश पूरी करने की मन्नत.