PATNA : तेजस्वी को मुख्यमंत्री का दावेदार बनाने पर आमदा लालू प्रसाद यादव के घर में ही फूट पड़ गयी है. लालू-राबड़ी के बडे बेटे तेजप्रताप यादव ने ही तेजस्वी को महागठबंधन का नेता मानने से इंकार कर दिया है. तेजप्रताप यादव ने कहा है कि समय आने पर नेता का चुनाव होगा. तेजप्रताप यादव जिस वक्त मीडिया को ये बयान दे रहे थे उस वक्त वे अपनी मां राबड़ी देवी से वीडियो कॉल में बात कर रहे थे. यानि उनके बयान को राबड़ी देवी भी सुन रही थीं.
तेजप्रताप का बयान
तेजप्रताप ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन का नेता कौन होगा ये महागठबंधन के सीनियर नेता मिलकर तय करेंगे. समय आने पर महागठबंधन के नेता का चुनाव होगा. तेजप्रताप यादव का ये बयान लालू के घर की कहानी कह गया. तेजप्रताप यादव जिस वक्त मीडिया को ये बयान दे रहे थे उसी वक्त उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी को वीडियो कॉल लगा रखा था. यानि जो वे बोल रहे थे उसे उनकी मां राबड़ी देवी भी सुन रही थीं.
तेजप्रताप के बयान से तेजस्वी को झटका
दरअसल राजद ने जी तोड़ कोशिश की है कि बिहार में महागठबंधन तेजस्वी यादव को अपना नेता मान ले लेकिन महागठबंधन के घटक दलों में एक राय नहीं बन सकी. अब तेजप्रताप यादव ही कह रहे हैं कि महागठबंधन के नेता तय करेंगे कि कौन उनका चेहरा होगा तो मतलब साफ है. दरअसल कांग्रेस खुल कर कह चुकी है कि महागठबंधन का नेता कौन होगा ये अभी तय नहीं है. वहीं मांझी भी तेजस्वी को महागठबंधन का नेता या मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानने से इंकार कर चुके हैं. जबकि राजद नेताओं ने बार-बार कहा है कि नेता तो तेजस्वी ही हैं जिन्हें महागठबंधन में रहना है वो रहें जिन्हें जाना है चले जायें.