राबड़ी को लालू की चिंता सताई, सेवादरों को फ़ोन कर लगा दिया फटकार

राबड़ी को लालू की चिंता सताई, सेवादरों को फ़ोन कर लगा दिया फटकार

PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव झारखंड के पलामू में मौजूद हैं। वे जिस सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं, वहां आज बड़ा हादसा होते-होते रह गया। सुबह लगभग 9 बजे लालू यादव में कमरे में आग लग गई। इसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई। लालू के रूम में दीवार पर एक पंखा टंगा था, जिसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हुई और देखते ही देखते वहां आग लग गई। 


जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को घटना की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत लालू यादव को फ़ोन लगाकर उनका हाल जाना। साथ ही उन्होंने सेवादारों को फटकार लगाई। दरअसल जिस सर्किट हाउस में लालू रुके हैं, वहां न तो आग बुझाने की कोई सुविधा थी और न ही दमकल मौजूद था। 


लालू यादव अपने रूम के डाइनिंग हॉल में बैठकर पेपर पढ़ रहे थे। अचानक उनके रूम में आग लग गई। घटना के बाद वहां भगदड़ मच गया। जैसे तैसे आग से लिपटे पंखे को उतारा गया और उसे बाहर रखा गया। हालांकि लालू यादव इस घटना की चपेट में नहीं आए और वह सुरक्षित बताये जा रहे हैं।