1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Oct 2023 12:38:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दोनों फिर से एक्टिव हो गए हैं। लाल यादव लगातार अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और राजनीतिक कार्यक्रमों में भी भागीदारी दिखा रहे हैं। आज अपनी पार्टी के विधायक के घर बख्तियारपुर पहुंचे हैं। यहां आकर उन्होंने पार्टी के कई अन्य नेता से भी मुलाकात किया है।
दरअसल, राजद विधायक अनिरुद्ध यादव की माता का देहांत हो गया है। ऐसे में लालू प्रसाद यादव उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए। इसको लेकर लालू खुद अपनी रथ से बख्तियारपुर पहुंचे। अनिरुद्ध यादव को 2010 में राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य के रूप में बिहार विधान सभा के सदस्य के रूप में बख्तियारपुर से बिहार विधान सभा के लिए चुने गए थे।
मालूम हो कि, इससे पहले लालू यादव ने राजगीर पहुंचकर वहां अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। लालू यादव ने राजगीर के जू सफारी का मजा लिया। लालू यादव ने वहां मौजूद गैलरी को देखा। उन्होंने जानवरों के मॉडल के अलावा बैटरी चालित गाड़ी पर बैठकर वहां का भ्रमण किया। लालू ने जू सफारी का मजा लिया।
आपको बतात्ते चलें कि, दरअसल किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत अच्छी हो गई है। इस वजह से राजनीति के साथ परिवार और अन्य मामलो में भी एक्टिव नजर आ रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बाहर निकालने के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन को ताकतवर बनाने में जुटे हुए हैं। इसी के तहत लालू यादव ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मटन पार्टी पर न सिर्फ न्योता दिया बल्कि बिहारी अंदाज में मटन बनाने का तरीका भी समझाया। इतना ही नहीं दोनों नेताओं के बीच मुलाकात और डिनर का पूरा वीडियो भी सार्वजनिक किया गया।