1st Bihar Published by: Updated Tue, 09 Aug 2022 02:58:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सियासी संग्राम के बीच आरजेडी में जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है। तेजस्वी की ताजपोशी को खास बनाने के लिए 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास में भोज की व्यवस्था हो रही है। मिठाई और विभिन्न तरह के पकवान बनाने के लिए हलवाई और कारीगर अपना साजो सामान लेकर राबड़ी आवास पहुंच गए हैं। दरअसल, सुबह से ही राबड़ी आवास पर महागठबंधन के विधायकों का जमावड़ा लगा हुआ है। ऐसे में आरजेडी की तरफ से विधायकों के लिए भोज की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि बिहार में सियासी समीकरण बिगड़ने के बाद मंगलवार को सभी दलों ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। सुबह से ही आरजेडी और माले के विधायक और 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पहुंचने लगे थे। इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारी और पार्टी से जुड़े अन्य लोग राबड़ी आवास पर मौजूद हैं और भूखे प्यासे विधायक सीएम नीतीश के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।
लंबे समय से बिहार की सत्ता से बाहर हुई आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों के लिए आज का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है। ऐसे में आरजेडी की तरफ से विधायकों के लिए भोज की व्यवस्था की गई है।