पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
BHAGALPUR: भागलपुर पुलिस की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। जिस पुलिस कर्मी की ड्यूटी रात्रि गश्ती की लगी थी वहीं पुलिस रात में चोरी करती दिखी। मामला भागलपुर के ढोलबच्चा इलाके की है जहां पेट्रोलिंग ड्यूटी पर निकले पुलिस कर्मियों ने एक घर के बाहर गाड़ी रोकी और वहां रखे टेबल फैन को लेकर नौ दो ग्यारह हो गये।
पुलिसकर्मियों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। मामला 26 सितंबर का बताया जा रहा है। सुबह जब घर के मालिक सुबोध चौधरी ने पंखा नहीं देखा तो हैरान रह गये। आसपास के लोगों से उन्होंने इस संबंध में पूछताछ की लेकिन पंखे का पता नहीं चल सका। जिसके बाद घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को सुबोध ने जब खंगाला तब जो कुछ स्कीन पर नजर आया उसे देखकर घर के पूरे सदस्य हैरान रह गये।
सुबोध ने सीसीटीवी फुटेज को अपने मोबाइल में सेव किया और उसे लेकर थाने पहुंच गया। जब उसने पुलिस वालों से सवाल जवाब किया तब पुलिस कर्मियों ने उसे थाने से भगा दिया कहा कि कोई पंखा लेकर वे नहीं आए हैं। पुलिसकर्मियों ने सुबोध चौधरी के आरोप को गलत बताया। लेकिन जब सुबोध चौधरी ने मोबाइल में सेव किये फुटेज को दिखाया तो पुलिसकर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। चोरी की करतूत कैमरे में कैद होने की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये।
मामला तूल पकड़ता देख पुलिसकर्मियों ने थाने बुलाकर सुबोध को पंखा वापस किया। सीसीटीवी में यह साफ नजर आ रहा है कि गश्ती टीम ने पंखा चोरी की है। हालांकि ढोलबज्जा थाने के प्रभारी प्रभात का कहना है कि गश्ती के दौरान पंखा लावारिस हालत में पड़ा हुआ था जिसे पुलिसकर्मी उठाकर अपने साथ थाने लेकर पहुंचे थे। पंखा लाने से पहले घर का दरवाजा पुलिसकर्मियों ने खटखटाया था लेकिन घर से कोई बाहर नहीं निकला जिसके कारण पुलिसकर्मियों ने पंखा गाड़ी में रखा और थाने ले आए।
फिलहाल पंखे को वापस कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्यशैली की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। पुलिस की इस रवैय्ये से इलाके के लोग भी हैरान है। चर्चा यह है कि यदि सीसीटीवी में पुलिस की तस्वीर नहीं कैद हुई होती तो पता भी नहीं चलता कि पंखा चोरी करने वाला कौन है? अब देखना होगा कि इन पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई की जाती है।