PATNA : मोकामा वाले बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तारी का डर सताने लगा है. अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां के घर से जब से एके-47 और ग्रेनेड मिला है वो बेचैन हैं. अनंत सिंह को यह पता है कि पटना पुलिस कभी भी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
कपड़े तक नहीं बदल पाए अनंत
बाहुबली अनंत सिंह कितने बेचैन हैं इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कपड़ों के शौकिन अनंत सिंह आज मीडिया के सामने आए तो उन्होंने कल वाले ही कपड़े पहन रखे थे.
बैचेन अनंत नीतीश से बतियाने की करते रहे कोशिश
बाहुबली विधायक अनंत सिंह को जब से यह पता चला कि पुलिस उनके नदवां वाले घर को खंगाल रही है वो परेशान हो गए. पुलिस ने जब अनंत सिंह के घर से एके-47 और ग्रेनेड बरामद कर लिया तो अनंत सिंह बेचैन हो गए. हथियार बरामद होने के बाद अनंत सिंह यह जान गए कि पटना पुलिस किसी भी वक्त उनको गिरफ्तार कर सकती है. बताने वाले बताते हैं कि अनंत सिंह इस बेचैनी में कल पूरी रात नहीं सो पाए. बताने वाले बता रहे हैं कि अनंत सिंह रात में कई दफा सीएम नीतीश से बात करने की कोशिश करते रहे.
विधायक आवास पर पसरा सन्नाटा
विधायक अनंत सिंह के आवास पर अक्सर लोगों की चहलकदमी देखी जाती थी. लेकिन आज सुबह से ही विधायक के आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जाता है कि अनंत सिंह ने साफ कह दिया है कि वो भी गिरफ्तारी के लिए तैयार ही बैठे हैं.