राजस्व कर्मचारी का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल, इस काम के बदले ले रहे थे लाखो रुपए

राजस्व कर्मचारी का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल, इस काम के बदले ले रहे थे लाखो रुपए

PURNIYA : बिहार के पूर्णिया में विजय मोहनपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का घूस लेते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जमीन की जमाबंदी के लिए ज्ञान कुमार ने घूस के तौर पर किसी व्यक्ति से रुपये ले रहा था। उसके बाद नोटों की गिनती भी कर रहा था। उसी दौरान इसका वीडियो बना लिया गया और अब इसे तेजी से वायरल किया जा रहा है। 


दरअसल, शहर के रूपौली अंचल के विजय मोहनपुर राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार का जमाबंदी के नाम पर रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ है। राजस्व कर्मचारी ज्ञान का यह वीडियो वायरल कई दिनों पहले का लग रहा है। क्योंकि वह गर्म कपड़ा भी पहने हुए है. जबकि दूसरा वीडियो हाफ शर्ट और सिर पर रूमाल बंधे हुए एक कार पर रुपये लेनदेन करते हुए है।  इस वीडियो के बैकग्राउंड में मिडिल स्कूल रूपौली दिख रहा है। 


इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि रुपये देने वाला शख्श कह रहा है कि बैंक में काम नहीं हुआ है। इसलिए पूरा रुपया नहीं दे रहा है। सबसे पहले कर्मचारी को पांच सौ रुपये का 48 नोट और 16 हजार और देता है। तब जाकर वह कहता है कि अब 50 हजार रुपया हो गया और अब 40 हजार रुपये और देना है।  वह व्यक्ति बोलता है कि, अब आप काम कर दीजिए उसके बाद बाकी रुपये दे देंगे। राजस्व कर्मचारी रुपया लेकर कार में हिसाब करता है। हालांकि इस वीडियो में काम कराने के एवज में रुपये देने वाला शख्श का फोटो नहीं आ रहा है। सिर्फ उसकी आवाज सही तरीके से मिल रहा है। जिससे उसका पहचान नहीं हो रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में दो हजार लेने की बात सामने आ रही है। 


इधर, इस घटना को लेकर ज्ञान कुमार से जानकारी लो गयी तो उसने बताया कि यह वीडियो पुराना है। नवगछिया के जमींदार के डेढ़ वर्ष पहले की घटना है। एक दो रसीद काटे गए। वहीं रुपया देने के दौरान मेरा वीडियो बना लिया। हालांकि उस वीडियो को वायरल नहीं किया गया।