राजधानी में सड़क हादसे में तीन वर्षीय बच्ची की मौत, इलाके में मची अफरा तफरी

राजधानी में सड़क हादसे में तीन वर्षीय बच्ची की मौत, इलाके में मची अफरा तफरी

PATNA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके फतुहा से निकलकर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। 


मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना से सटे फतुहा में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि फतुहा दनियावां एन एच 30ए पर मछरियावा बाजार दुर्गास्थान के समीप एक अनियंत्रित टैंक लारी ने सड़क पार कर रही बच्ची को रौंदा दिया।


उधर, इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने आनन- फानन में इलाज के लिए बच्ची को पटना पीएमसीएच लेकर भागे। लेकिन, रास्ते में ही बच्ची दम तोड़ दियाइस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया है।