क्वारंटाइन सेंटर में महिला के साथ छेड़खानी, बदमाश ने की गलत काम करने की कोशिश

क्वारंटाइन सेंटर में महिला के साथ छेड़खानी, बदमाश ने की गलत काम करने की कोशिश

VAISHALI : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब तक हजारों मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को बिहार सरकार क्वारंटाइन सेंटर में रख रही है. क्वारंटाइन सेंटर से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर वैशाली जिले से सामने आई है. जहां एक महिला ने एक युवक के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


मामला वैशाली जिले के भगवानपुर थाना इलाके की है. जहां एक क्वारंटाइन सेंटर में महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि रात में एक बदमाश युवक ने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की. युवक ने रात में जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उस महिला ने उसकी पिटाई कर दी. जब महिला ने शोर मचाया तो और भी कई लोग वहां एकत्रित हो गए और युवक को पीटने लगे.



इस घटना के बाद युवक की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने युवक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना बीती रात की है. पीड़िता ने बताया कि पुणे से लौटने के बाद उसको प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर में रखा है. जहां एक बदमाश ने रात में उसके साथ छेड़खानी की. फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.