पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को ED का समन, इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को ED का समन, इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

DESK: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के पूर्व सांसद मो. अजहरुद्दीन मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की रडार पर आ गए हैं। ईडी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अजहरुद्दीन को समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया है। 20 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में आजहरुद्दीन को आज ही यानी गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश होना है।


दरअसल, साल 2019 में मो. अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था लेकिन साल 2021 में कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्हें एचसीए का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था। फंड की हेराफेरी के आरोप में उनके खिलाफ ईडी ने एक्शन लिया था और एचसीए के अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।


हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, अग्निशमन प्रणाली और कैनोपी की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपए की कथित हेराफेरी की गई थी। केस दर्ज करने के बाद ईडी ने तेलंगाना में 9 जगहों पर छापेमारी की थी और कई अहम दस्तावेज और डिजिटल उपकरणों को बरामद किया था। इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने अजहरुद्दीन को नोटिस फेजकर ईडी दफ्तर बुलाया है।


बता दें कि क्रिकेट की पारी खेलने के बाद मो. अजहरुद्दीन साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से सांसद चुने गए थे। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वह राजस्थान से चुनाव मैदान में उतरे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।