पूर्व सीएम के पार्टी दफ्तर पर चला बुलडोजर, हाल ही में घर के पास अवैध निर्माण को किया गया था ध्वस्त

पूर्व सीएम के पार्टी दफ्तर पर चला बुलडोजर, हाल ही में घर के पास अवैध निर्माण को किया गया था ध्वस्त

DESK: सत्ता से बेदखल होने के बाद से आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी के बुरे दिन शुरू हो गए। नई सरकार के गठन के बाद कुछ ही दिन पहले पूर्व सीएम के घर के पास बने अवैध निर्माण को नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया था और अब विजयवाड़ा के ताडेपल्ले में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाई एस आर सीपी का कार्यालय ध्वस्त कर दिया गया।


इस एक्शन के बाद वाईएसआरसीपी ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया है। जगनमोहन रेड्डी की पार्टी ने कहा है कि टीडीपी प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। वाईएसआरसीपी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, इसके बावजूद ऑफिस को गिरा दिया गया। अदालत ने किसी भी विध्वंस गतिविधि को रोकने का आदेश दिया था, बावजूद प्रतिशोध के कारण इस तरह का काम किया जा रहा है।


बता दें कि बीते 15 जून को भी अवैध निर्माण की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर बुलडोजर चला दिया था और अवैध निर्माण को देखते ही देखते ध्वस्त कर दिया था। आंध्र प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वास्त किया गया था


लोटस पॉन्ड स्थित पूर्व सीएम के आवास के सामने सड़क का अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कराया गया था। अवैध निर्माण के कारण सड़क से होकर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लोगों ने इसकी शिकायत हैदराबाद नगर निगम से की थी। सरकार बदलते ही नगर निगम एक्शन में आया और अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया था।