पूर्व विधायक के बेटे ने गोली मारकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 May 2020 08:45:41 AM IST

पूर्व विधायक के बेटे ने गोली मारकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

DESK : देश में जारी लॉकडाउन के बीच पूर्व विधायक के बेटे ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पूर्व विधायक ओमप्रकाश सिंह  के बेटे ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. मृतक का अपना कारोबार भी है. उनका एक बेटा ऑस्ट्रेलिया तथा एक बेटी बेंगलुरु में है. 

वह अभी वेव सिनेमा के सामने साईं गार्डन में रहते थे. एएसपी के मुताबिक उनका देहरादून में प्रॉपर्टी का बिजनेस था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 2 बजे 58 साल के संजय सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. 

जानकारी मिलते ही पुलिस ने  मौके पर पहुंच शव को बरामद कर लिया है.  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड की वजह  पारिवारिक विवाद या नशा बताया जा रहा है. मृतक को दो बार नशा मुक्ति केंद्र से भी इलाज कराया था. वहीं लीवर की समस्या थी, शराब ज्यादा पीते थे. मृतक की पत्नी अपने मायके में रहती थी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.