पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह AIIMS से हुए डिस्चार्ज, एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में चल रहा था इलाज

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह AIIMS से हुए डिस्चार्ज, एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में चल रहा था इलाज

DESK: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज  दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गये हैं। आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। कमजोरी और बुखार की शिकायत के बाद मनमोहन सिंह को दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था।


 करीब एक महीने तक दिल्ली एम्स में इलाज के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। एम्स में इलाज के दौरान मनमोहन सिंह से मिलने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेता भी पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।