पूर्व डीजी ने भोरे सीट से किया नामांकन, समाज कल्याण मंत्री ने हथुआ से किया नॉमिनेशन

पूर्व डीजी ने भोरे सीट से किया नामांकन, समाज कल्याण मंत्री ने हथुआ से किया नॉमिनेशन

GOPALGANJ :  बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान को लेकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया चालू है. गोपालगंज में मंगलवार को एनडीए के कई प्रत्याशियो ने नामांकन किया. नामांकन की वजह से गोपालगंज जिला समाहरणालय और हथुआ अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल रहा.


पूर्व डीजी और जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार ने भोरे सुरक्षित सीट से अपना नामांकन किया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बैकुंठपुर से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. जबकि समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने हथुआ से जदयू के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया.


समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने अपना नामांकन किया और कहा की एनडीए के विकास कार्यो को और तेजी लाने के लिए एक बार फिर लोग वोट करें. उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2005 से 2015 तक जो विकास कार्य हुए है. उसी विकास कार्यो को तेजी से आगे ले जाने के लिए 2020 के चुनाव में भी लोग बढ़चढ़ कर भाग लें और एनडीए सरकार बनायें.