PURNEA: पूर्णिया से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त राहुल यादव ने व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल ने पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय में सीजेएम के समक्ष सरेंडर किया।
राहुल यादव पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त था । जिसे पुलिस तलाश कर रही थी । राहुल यादव अपने परिवार के साथ फरार था । राहुल यादव के घर में ताला लगा हुआ है । मृतक अवधेश यादव की पत्नी सुनिधि कुमारी ने कसबा थाना में 8 नामज़द के खिलाफ प्रार्थमिकि दर्ज कराई थी । जिसमें राहुल यादव भी शामिल था । इसके अलावा पुलिस ने नामजद सोनू झा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है ।
बुधवार की सुबह ही मृतक अवधेश यादव की पत्नी ने मीडिया के समक्ष खुदके परिवार की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयाना दिया था । साथ ही राहुल यादव सहित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की थी । मीडिया से बात करने के कुछ घंटे बाद दोपहर करीब 3 बजे राहुल यादव ने कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है ।