ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी है SAHARSA NEWS: कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार दो फरार, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी JAMUI NEWS: ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, गश्ती वैन के ड्राइवर की मौत, एसआई समेत 3 जवान घायल तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल, गुरु के दरबार में आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई हाजिरी MADHEPURA: भूमि विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, शरीर में दागी गई 6 गोलियां बिजली काटे जाने से गुस्साईं महिला डंडे लेकर पोल पर चढ़ गई, लाइनमैन को धमकाया फिर क्या हुआ जानिए? हाजीपुर सदर अस्पताल में बाइक चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले GAYA पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार BIHAR NEWS: मुंगेर पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान, अपहरण के बाद हत्या का आरोप, एक लड़की और उसके परिवार पर शक पटना के खुशरूपुर में हृदयविदारक घटना, भाई की आत्महत्या के बाद बहन ने भी दी जान

पूर्व विधायक के बेटे को चाचा ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर, भतीजे से चाचा मांग रहा था 50 हजार रूपया रंगदारी

पूर्व विधायक के बेटे को चाचा ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर, भतीजे से चाचा मांग रहा था 50 हजार रूपया रंगदारी

07-Sep-2023 04:27 PM

Published By:

CHAPRA: सारण के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के नरहरपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब मकान निर्माण के दौरान छपरा के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामप्रवेश राय के परिवार के लोगों के बीच आपस में विवाद हो गया। पूर्व विधायक के भाई जयराम राय ने अपने ही भतीजों पर राइफल से गोली दाग दी। भतीजों से चाचा निर्माण कार्य कराये जाने के बदले 50 हजार रुपया बतौर रंगदारी मांग रहा था। जब भतीजों ने रंगदारी की रकम नहीं दी तब कलयुगी चाचा ने दोनों भतीजे को गोली मार दी। 


गोली लगने से दोनों भतीजा घायल हो गया है। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपी चाचा जयराम राय की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बता दें कि नरहरपुर में पूर्व विधायक स्व. रामप्रवेश राय का पैतृक गांव है। पूर्व विधायक के बेटे आनंद कुमार ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि गांव के खैनिया बाबा स्थान के पास एक शेड का निर्माण हो रहा था। जिसका स्थान परिवर्तन की मांग पूर्व विधायक के छोटे भाई जयराम राय कर रहे थे। 


हालांकि उनके भतीजे का कहना था कि चाचा 50 हजार रुपया रंगदारी मांग रहा था। जिसका विरोध करने पर जयराम राय राइफल लेकर पहुंच गया और दनादन गोलियां दागने लगा। इस दौरान जयराम के भतीजे शत्रुघ्न राय को जांघ में गोली लग गयी। वही दूसरे भतीजे राजन राय की पेट में भी गोली लग गयी। पूर्व विधायक के पुत्र व जिला पार्षद आनंद ने बताया कि इस दौरान जब वे बचाने गये तो चाचा जयराम राय ने उनको भी खदेड़ दिया और उन पर भी पांच राउंड फायरिंग की। आनंद ने बताया कि मेरी किस्मत अच्छी थी कि गोली शरीर को छूकर निकल गयी नहीं तो हम भी आज अस्पताल में रहते। 


राजन राय और शत्रुघ्न को गोली लगी है। राजन की हालत गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है वही शत्रुघ्न का इलाज छपरा सदर अस्पताल में ही चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घायल राजन और शत्रुघ्न की बहन और पूरा परिवार अस्पताल में पहुंचे। बहन लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। लक्ष्मी देवी ने कहा कि बचपन में मेरे बाप को जयराम ने मारा है और आज मेरे भाईयों को गोली मार दी है। इलेक्शन को लेकर दुश्मनी निकाला है। बोल रहा था आज नहीं तो कल राजन को मार देंगे और आज उसने दोनों भाईयों को गोली मार दी है। जयराम राय रिश्ते में चाचा लगते हैं और चाचा ही अपने भतीजे का दुश्मन बना हुआ है। वह अपने भतीजों को देखना नहीं चाहता उसकी जान लेना चाहता है। लक्ष्मी देवी ने पुलिस से आरोपी चाचा की शीघ्र गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है। वही घटना को अंजाम देने के बाद जयराम राय फरार हो गया है।  

छपरा से रमिन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट..