PURNEA: पूर्णिया से बड़ी खबर आ रही है जहां कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को बदमाशों ने गोली मार दी है। बेखौफ बदमाशों ने पूर्व चेयरमैन के सिर में गोली मारी है। घटना के बाद पूर्व चेयरमैन को गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया जहाँ उनकी मौत हो गयी।
हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। जिसमें नज़र आ रहा है कि पूर्व अध्यक्ष अवधेश यादव टहल रहे हैं, तभी एक युवक पीछे से आकर सिर में गोली मार देता है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है।