शराब तस्करों ने 2 जवानों को रौंदा, एक सिपाही की स्पॉट डेथ, दूसरा हॉस्पिटल में भर्ती

शराब तस्करों ने 2 जवानों को रौंदा, एक सिपाही की स्पॉट डेथ, दूसरा हॉस्पिटल में भर्ती

PURNEA : इस वक्त एक बड़ी खबर पूर्णिया जिले से सामने आ रही है. जहां शराब तस्करों का दुस्साहस देखने को मिला है. ड्यूटी पर तैनात 2 जवानों को शराब तस्करों ने शराब लदी बोलेरो गाड़ी से कुचल दिया है, जिससे एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दूसरा जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना पूर्णिया जिले के बायसी दालकोला चेक पोस्ट की है, जहां बंगाल-बिहार सीमा पर  शराब तशकरों ने चेकिंग में खड़े होम गार्ड के जवान को रौंद डाला है. एक होम गार्ड की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दूसरे का इलाज बायसी स्वास्थ केंद्र में चल रहा है.


इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बायसी दालकोला चेक पोस्ट पर दारू से लदा बोलेरो बीआर 07 पी 2784, दालकोला की ओर से रोंग साइड में पूर्णिया की ओर तेज़ रफ़्तार में भाग रही थी. इसी क्रम में दालकोला चेक पोस्ट के होमगार्ड जब रोकने का कोशिश की तो होमगार्ड को ही गाड़ी से रौंद दिया. जिसके कारण मौके पर होमगार्ड की मौत हो गई और एक होमगार्ड बुरी तरह से घायल हो गया. 


मृतक होम गार्ड फलका थाना के चंदवा भगहा गांव के गणेश पासवान  के रूप में हुई है. वहीं‌ घायल होम गार्ड का नाम बिद्यानंद कुमार है, जो राज घाट, बी कोटी के रहने वाले है. पुलिस ने दारु से लदा बेलोरो को जब्त कर बायसी थाना ले जाया गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.