PURNEA : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी होने के बावजूद भी कई जिलों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है. अवैध शराब की बिक्री पर नकेल कसने में जुटी पूर्णिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पूर्णिया पुलिस ने तकरीबन 62 लाख रुपये की शराब जब्त की है. पेट्रोल और डीजल के टैंकलॉरी से शराब बरामद किया गया है.
पूर्णिया में एक्साइज विभाग की टीम दालकोला चेक पोस्ट पर छापामारी की. जिसमें टैंक लॉरी समेत तीन बड़े वाहनों से भारी मात्रा में शराब जब्त किए गए है. जब्त किए गए शराब का की कीमत करीब 62 लाख रुपए आंकी जा रही है.
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की बड़ी खेप आ रही है. इसको लेकर दालकोला चेक पोस्ट पर जांच की गई तो जांच के दौरान एक टैंक लॉरी, एक ट्रक और एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया. टैंक लॉरी के अंदर जहां तेल या पेट्रोल रखा जाता है, उसमें से शराब के 73 कार्टून निकाले गये.
इसके अलावा ट्रक से 508 कार्टून और पिकअप वैन पर 107 कार्टून शराब लदी थी. तीनों गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. उत्पाद विभाग के अफसर दीनबन्धु कुमार ने बताया कि तीनों गाड़ियों से करीब 62 सौ लीटर शराब बरामद किया गया है.