PURNEA: पूर्णिया में लगातार बिजली कटौती लेकर लोगों का गुस्सा आज फूट पड़ा। 3 दिन से बिजली नहीं रहने से परेशान महिला, पुरुष और बच्चे सभी सड़क पर उतर गये। पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी मेडिकल कॉलेज गेट के समीप स्थानीय लोगों ने आगजनी करते हुए मुख्य सड़क को जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 दिनों से बिजली उनके इलाके में नहीं आई है जबकि अन्य जगहों पर बिजली बहाल कर दी गई है। बगल के मोहल्ले में बिजली आ चुकी है, लेकिन प्रभात कॉलोनी इलाके में बिजली नहीं दी गयी है। विभाग के अधिकारी कॉल तक नहीं उठाते हैं ।
इस दौरान घर की महिलाएं भी सड़क पर उतर गई और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगी। महिलाओं का कहना था कि गुरुवार को आई आंधी के समय जो बिजली गई है अभी तक लौटकर नहीं आई है। घर के टंकी में पानी खत्म हो गया है। इनवर्टर तक बैठ चुका है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कान तक जू नहीं रेंग रहा है। ऐसे में कैसे घर का काम काज चलेगा सब ठप पड़ा हुआ है।
बता दें कि 1 अगस्त को पूर्णिया में आई आंधी ने पूर्णियावासियों के लिए आफत ला दी है। पहले पूरा पूर्णिया ब्लैक आउट रहा फिर 2 अगस्त को कहीं कहीं बिजली बहाल की गई। आज तीसरा दिन है लेकिन बिजली पूर्णिया के कई इलाकों में नहीं पहुंच पाई है। तेज आंधी ने बड़े-बड़े पेड़ को गिरा दिया और कई पेड़ बिजली के खंभे और तारों पर गिर गये जिस कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है। लोग इस परेशानी से काफी परेशान हैं और जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे हैं।