PURNEA : शिक्षाविद और समाजिक कार्यों से जुड़े रमेश चन्द्र मिश्र के सौजन्य से जिले के विभिन्न बालिका स्कूलों और महिला कॉलेजों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर लगाए जा रहे हैं। बालिका स्कूलों और महिला कॉलेजों में इन मशीनों के लग जाने से स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को काफी सहूलियत हो जाएगी। जिले में अबतक 12 सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई जा चुकी हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को दुर्गाबाड़ी स्थित कन्या उच्च विद्यालय भट्टा में भी सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीन एवं इंसीनरेटर लगाया गया। इसके साथ ही 1000 पैड भी दिया गया है। इस अवसर पे विद्या विहार स्कूल से आए जन संपर्क पदाधिकारी राहुल शांडिल्य ने छात्राओं और शिक्षिकाओं को मशीन के उपयोग की तकनीकी जानकारी दी।
ये मशीनें विद्या विहार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के संरक्षक रमेश चन्द्र मिश्र के सौजन्य से लगाई गई हैं। सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटरके लग जाने से अब छात्राओं को प्रयोग में लाए गए पैड के निपटारा में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर विद्या विहार आवासीय विद्यालय के संयोजक रमेश मिश्र, स्वरूप दास, स्कूल के प्राचार्य समेत शिक्षक और छात्राएं मौजूद थीं।
नोबा GSR यानि ‘नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन ग्लोबल सोशल रेस्पोंसिबिलिटी’ द्वारा ‘संगिनी’ एक पहल है, जो कि सेनेटरी पैड एवं उपकरण वितरित करने और मासिक धर्म के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू की गयी है। इसी के अंतर्गत पूर्णिया जिले में भी 12 सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीनें लगाई गई है। जिसे नोबा प्रभारी रमेश चन्द्र मिश्र (संस्थापक, विद्या विहार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स) संयोजित कर रहे हैं।