पंजाब में भीषण हादसा, बिहार के रहने वाले 3 लोगों की मौत, 40 लोग घायल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Apr 2021 02:56:50 PM IST

पंजाब में भीषण हादसा, बिहार के रहने वाले 3 लोगों की मौत, 40 लोग घायल

- फ़ोटो

PATNA : पंजाब के लुधियाना में एक बड़ा हादसा हुआ है. बाबा मुकंद सिंह नगर में ऑटो पार्ट्स की दो मंजिला फैक्ट्री गिरने से 5 मजदूराें की माैत हो गई है, जिसमें से 3 लोग बिहार के रहने वाले हैं. इस घटना में तक़रीबन 40 अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं. 35 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. इनमें सात की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. 


घटना पंजाब के लुधियाना की है, जहां शकरपुरा ढाबा रोड स्थित बाबा मुकंद सिंह नगर में ऑटो पार्ट्स की दो मंजिला फैक्ट्री गिर गई. इस हादसे में 5 मजदूराें की माैत हो गई. बताया जा रहा है कि ऑटो पार्ट्स की दो मंजिला फैक्ट्री  जैक के सहारे लेंटर उठाते समय भरभराकर गिर गई. जिन 5 लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, उसमें से तीन लोग बिहार  के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मृतक बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के खबासपुर गांव के रहने वाले थे.


बिहारी के रहने वाले मजदूरों की मौत के बाद उनके गांव में कोहराम मच गया है. मृतकों में खबासपुर वार्ड सात के मो खुर्शीद(50 वर्ष), मो मुस्तकीम(42 वर्ष) और मो शमशुल (30 वर्ष) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मजदूरों को बिहार से पंजाब ले जाने वाला ठेकेदार फरार हो गया है. पंजाब पुलिस ने इस मामले में फैक्टरी मालिक जसविंदर सिंह और लेंटर उठाने वाले ठेकेदार मोहम्मद हारून के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी फरार हैं.


जानकारी के अनुसार मुकंद सिंह नगर में जसमेल सिंह एंड संस की ऑटो पार्ट्स की पुरानी फैक्टरी है. पांच दिन से फैक्टरी की दूसरी मंजिल के लेंटर को 40 जैकों के सहारे ऊपर उठाने का काम चल रहा था. सुबह चार बजे से 40 से अधिक मजदूर काम में जुटे थे. सुबह लगभग दस बजे फैक्टरी की पहली मंजिल की छत गिर गई. इससे 15 साल पुरानी पूरी इमारत ही ढह गई. इससे सभी मजदूर मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई.


मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दे दिया है. डिविजनल कमिश्नर पटियाला को जांच जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने और घायलों का मुफ्त इलाज करने का आदेश दिया है.