पुल निर्माण में भारी लापरवाही: अचानक गिरा डबल -डेकर पुल का मलबा, बाल-बाल बचे लोग; विरोध में सड़क पर उतरे लोग

पुल निर्माण में भारी लापरवाही: अचानक गिरा डबल -डेकर पुल का मलबा, बाल-बाल बचे लोग; विरोध में सड़क पर उतरे लोग

CHHAPRA : छपरा में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन डबल डेकर पुल के निर्माण में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। बुधवार सुबह इस पुल का मलवा गिर पड़ा। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत की बात रही कि मलवा सड़क से गुजर रहे लोगों के ऊपर नहीं गिरा और एक बड़ा हादसा होत-होते टल गया। घटना शहर के गांधी चौक की है।


मिली जानकारी के अनुसार, छपरा में  निर्माण के दौरान डबल डेकर पूल का मलबा गिरा है। ऐसा कहा जा रहा है कि करोड़ों की लागत से बन रहे इस डबल डेकर पुल निर्माण कार्य में काफी लापरवाही देखी जा रही है। हालांकि कई बार छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन, आज सुबह-सुबह कई राहगीर और स्थानीय लोग भी घायल होने से बचे। 


वहीं, इस डबल डेकर पुल को लेकर लापरवाही की मार झेल रहे स्थानीय लोग भी काफी आक्रोश है। आज सुबह नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के निकट हवाई अड्डा के ठीक सामने कल ही ढलाई किया गया रोड जो कि ऊपर से भरबड़ा कर नीचे गिर गया। उसके कई हिस्सों टूट कर नीचे गिर जाने से लोगों में काफी अपरातफरी मच गई है। काफी लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही जब इस संदर्भ में डबल डेकर के अधिकारियों से पूछा गया तो कैमरे से भागते नजर आए कुछ नहीं बताया और चलते बने।