प्रॉपर्टी डीलर को मारी बैक टू बैक 4 गोली, हालत नाजुक

1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Mon, 18 May 2020 09:58:34 AM IST

प्रॉपर्टी डीलर को मारी बैक टू बैक 4 गोली, हालत नाजुक

- फ़ोटो

GOPALGANJ : बड़ी खबर गोपालगंज से हैं, जहां के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने गोरखपुर में बैक टू बैक चार गोली मारी है. जिसके बाद गंभीर रुप से घायल प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

जानकारी के अनुसार गोपालगंज के हजियापुर के  प्रॉपर्टी डीलर राकेश सिंह रविवार को गोरखपुर के शाहपुर गए थे. शाहपुर के अजय सिंह के घर रात को दावत थी जिसमें ही शामिल होने राकेश सिंह गोरखपुर गए थे. 

इसी बीच दावत के दौरान ही अपराधियों ने राकेश सिंह को 4 गोली मार दी. जिसके बाद दावत में शामिल होने आए लोगों ने गंभीर रुप से घायल प्रॉपर्टी डीलर राकेश सिंंह को मेडिकल कॉलेज में  भर्ती कराया  है.  जहां ही चार गोली लगने की बात बताई गई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है.