PATNA CITY : पटना सिटी के आलमगंज थानाक्षेत्र के मलिया महादेव रोड इलाके में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की बीते दिनों हत्या कर दी गयी थी। घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है। सीसीटीवी में दिख रहे हत्यारों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। गोली मारते जो CCTV फुटेज सामने आया है, उसमें यह देखा जा सकता है कि कैसे दो अपराधी बाइक से उतरकर अरुण कुमार के पास पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।
गोली चलता देख अरुण कुमार अपनी जान बचाकर वहां से भागे लेकिन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। सीसीटीवी में दिख रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार गंजी और हाफ पैंट में घर के पास खड़े होकर खैनी बना रहे होते हैं। तभी दो अपराधी अचानक वहां पहुंचता है। आगे जो अपराधी रहता है वह कंधे पर बैग टांगे हुए है और उसके पीछे दूसरा अपराधी काला टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है।
अरुण कुमार के पास पहुंचते ही वे कमर से पिस्टल निकालता है और अरुण पर चला देता है। जिसके बाद अरुण वहां से जान बचाने के लिए भागते जरूर हैं लेकिन दोनों अपराधी उन्हें भागने नहीं देते और घेरकर गोलियों से भून डालते हैं। जिससे अरुण की मौके पर ही मौत हो जाती है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अपराधियों को पकड़ने में पुलिस लगी हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे।