प्राइवेट स्कूलों ने दी अभिभावकों को बड़ी राहत, नहीं देना होगा ये चार्ज

प्राइवेट स्कूलों ने दी अभिभावकों को बड़ी राहत, नहीं देना होगा ये चार्ज

PATNA :  लॉकडाउन को देखते हुए प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को बड़ी राहत देने जा रहा है. पटना के कई स्कूलों ने ट्रांसपोर्टेशन चार्ज और डेवलपमेंट फीस नहीं लेने का निर्णय लिया है. कई स्कूल मैसेज के द्वारा अभिभावकों को इसकी सूचना अप्रैल के पहले सप्ताह में देंगे. 

लॉकडाउन के कारण स्कूल 14 अप्रैल तक बंद हैं. उसे देखते हुए कई स्कूल प्रशासन ने ट्यूशन फीस के अलावे कई अन्य चार्जेंज नहीं लेने का निर्णय लिया है. इसको लेकर CBSE और ICSE ने स्कूलों को निर्देश दिया है. दोनों बोर्ड ने स्कूलों को अन्य चार्जेज में कटौती करने का निर्देश दिया है. उसके बाद कई स्कूल अपने स्तर से निर्णय ले रहे हैं. 

इसके साथ ही डीएवी सोसाइटी और क्रेंदीय विद्यालय संगठन भी डेवलपमेंट चार्ज में कटौती पर विचार कर रहा है. इसके साथ ही पटना के कई स्कूल इन सब पर विचार कर रहे हैं. जल्द ही इसपर निर्णय लिया जा सकता है.